तनीषा ओवरसीज़ प्लेसमेंट्स (टॉप) ने 2002 में श्रमशक्ति (मैनपावर) व्यापार में प्रवेश लिया और तीन वर्ष रातदिन के कठोर परिश्रम के उपरांत विश्व भर की अच्छी कंपनियों का आंकड़ा तैयार किया और 2005 में (टॉप) भारत सरकार से पंजीकृत हो कर एक सम्पूर्णतया अंतर्राष्ट्रीय मैनपावर ऐजेंसी बनी जिसका प्रधान कार्यालय भारत की राजधानी दिल्ली में है और देश के अन्य भागों से अपने व्यापारिक मित्रों के सहयोग से भारतीय मैनपावर को विश्व भर में विभिन्न उद्योगों से जुड़ी कंपनियों में रोजगार दिलाने का सौभाग्य प्राप्त किया |
(टॉप) अब भारत की अग्रणी ऐजेंसिओ में से एक है जो विदेशी कंपनियो और परियोजनाओ के लिए भारतीय कर्मियों की नियुक्तियाँ करती है।
हम सदैव भारतीय कर्मियों के विशाल बायोडाटा कोष के साथ विश्व भर की कोंपनियों की मैनपावर मांग को पूरा करने में तत्पर रहते हैं।
गुजरते समय के साथ हमारी ऐजेंसी व्यावसायिक कार्यशैली से काम करते हुए विशेष ज्ञान और अनुभव को प्राप्त करके कुछ ही समय में आई॰एस॰ओ सर्टिफिकेट पाने का सौजन्य हासिल कर चुकी है।
विदेश कंपनियो की वांछित मांग पूरी करने के लिए हम भारतवर्ष के हर हिस्से में अपने नेटवर्क के द्वारा मैनपावर को जुटाते हैं।
(टॉप) की टीम में अनुभवी इंजीनियरस, डॉक्टरस, शैक्षिक विशेषज्ञ है जो आवेदकों के दस्तावजों की पूर्व समीक्षा करने के बाद ही विदेशी कंपनियो को अंतिम सलेक्शन के लिए भेजा जाता है।
(टॉप) विदेशी कंपनियो के लिए हर तरह की और हर क्षेत्र से जुड़ी मैनपावर उपलब्ध कराती है।